Stock Tips: SAIL के घाटे में 83 फीसदी की कमी आई, रिकॉर्ड प्रोडक्शन से सुधरे हालात

SAIL ने वित्त वर्ष 2017-18 में 5,184 करोड़ रुपये EBITDA दर्ज किया

Intradayfreetips

नई दिल्ली. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की 46वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए सीएमडी सरस्वती प्रसाद ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 5,184 करोड़ रुपये EBITDA दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2016-17 की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि है। उन्होंने कहा कि 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में कंपनी के घाटे में 83 फीसदी की भी कमी आई है। 
इनमें हुआ सुधार 
प्रसाद के मुताबिक, कंपनी के स्टील प्रोडक्शन और सेल्स में वृद्धि हुई है।  ब्लास्ट फर्नेस प्रोडक्शन में सुधार हुआ है। कोक रेट व ऊर्जा खपत में कमी आई है। लेबर कॉस्ट में कमी आई है। ऑपरेशनल कॉस्ट कम हुई है। इसके अलावा भी कई ऐसे सुधार किए गए हैं, जो कंपनी के घाटे को कम करने में कारगर साबित हुए हैं। 

लॉस में आई कमी 
वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी ने अपने घाटे को करीब 83% कम किया है, जिससे कंपनी का एकल आधार पर कर-पश्चात लाभ वित्त वर्ष 2016-17 के रुपया (-) 2833 करोड़ के मुक़ाबले बढ़कर रुपया (-) 482 करोड़ हो गया। कंपनी का समेकित कर-पश्चात लाभ वित्त वर्ष 2016-17 के रुपया (-) 2756 करोड़ के मुक़ाबले वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर रुपया (-) 281 करोड़ दर्ज किया गया। 

मॉर्डनाइजेशन का काम पूरा 
प्रसाद ने कहा कि सेल ने अपने शेष आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्यक्रम को लगभग पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि नई सुविधाओं के चालू होने और ऑपरेशन में सुधार करने से सेल ने वित्त वर्ष 2017-18 कई लैंडमार्क उपलब्धियां हासिल की हैं। 


प्रोडक्शन में वृद्धि 
सेल ने अब तक का सर्वाधिक 159.83 लाख टन हॉट मेटल, 150.21 लाख टन कच्चा इस्पात और 140.71 लाख टन विक्रेय इस्पात उत्पादन हासिल किया है। साथ ही, सेल ने कंटीन्यूअस कास्टिंग रूट से वित्त वर्ष 2016-17 तक के सर्वाधिक 117.7 लाख टन इस्पात उत्पादन के मुक़ाबले वित्त वर्ष 2017-18 में 9% की वृद्धि करते हुए अब तक का सर्वाधिक 128 लाख टन इस्पात उत्पादन किया है। उन्होंने कहा, “सेल के सभी संयत्रों की उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाने की दिशा में की गई पहलों से हर इकाई और बेहतर हुई है।”


ये प्लांट हुए चालू 
भिलाई इस्पात संयंत्र का नया ब्लास्ट फर्नेस-8 'महामाया' और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 वित्त वर्ष 2017-18  के दौरान चालू किया गया और अपनी नई रेल मिल से भारतीय रेलवे को लंबे रेल पैनल (260 मीटर) की आपूर्ति करते हुए, वित्त वर्ष 2017-18 में लगभग 112% की वृद्धि दर्ज की। 


दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के व्हील और एक्सेल प्लांट में नैरोगेज व्हील और स्ट्रक्चरल मिल (एमएसएम) में ई-350 ग्रेड के उच्च शक्ति स्ट्रक्चरल का विकास आंतरिक संसाधनों से किया गया। राउरकेला इस्पात संयंत्र की नई प्लेट मिल ने वित्त वर्ष 2017-18 में 8 लाख टन से अधिक प्लेट का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 48.1% अधिक है। 

एक्सपोर्ट में वृद्धि
साथ ही, यूरोपियन बाज़ार के लिए 1,27,000 टन सीई मार्क्ड़ प्लेट का निर्यात भी किया है। बोकारो इस्पात संयंत्र ने अपने बेहतर उत्पादन के लगातार प्रयासों से 32.76 लाख टन (पिछला सर्वाधिक उत्पादन: 29.90 लाख टन) कास्ट स्लैब का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। साथ ही, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 7.76 लाख टन मुक़ाबले अब तक का सर्वाधिक 9.16 लाख टन सीआर कॉइल का उत्पादन किया है।  


Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-INDU-COMP-UTLT-sail-improved-its-efficiency-and-profit-5959967-NOR.html?ref=ht

If you want more information regarding the Market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Normal Calls, Bullion Market Tips, Share Market Services, NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, Bullion Energy Tips, commodity market tip.


Call On TOLL-FREE Number: 9009010900
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

2 comments:

  1. SEBI Registered advisory firm Rudra Investment Intraday Tips Provider with sure accuracy

    ReplyDelete
  2. LE-MERIDIAN FINANCING SERVICES. the loan company that grant me loan of 5,000,000.00 USD When other loan investors has neglect my offer but Le_Meridian Funding Service grant me success loan.they are into directly in loan financing and project  in terms of investment. they provide financing solutions to companies and individuals seeking access to capital markets funds, they can helped you fund your project or expand your business.. Email Contact:::: lfdsloans@lemeridianfds.com Also  lfdsloans@outlook.com or Write on whatsapp Number  on    1-(989-394-3740)Good Intend,

    ReplyDelete