Stock Tips: निचले स्तर से सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा सुधरा, निफ्टी 10900 के ऊपर, IT-फार्मा शेयर बढ़े
Stock Market: सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर 36,350 और निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,970 के स्तर पर खुला।
नई दिल्ली। Stock Market: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार बढ़ने, क्रूड प्राइस में बढ़ोतरी और यूसए फेडरल रिजर्व की बैठक जैसे फैक्टर्स का असर बाजार पड़ा। सेंसेक्स 190अंक की गिरावट के साथ 36105.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 72 अंक टूटकर 10,895 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। फार्मा को छोड़ निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बढ़े हैं। हालांकि ICICI बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, एबसीआई, एचयूएल, विप्रो गिरे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप भी लुढ़के
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.29 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.62 फीसदी लुढ़का है।
IT-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंक, रियल्टी-मेटल गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर आईटी और फार्मा को छोड़ सभी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी टूटकर 24,790 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो में 0.79 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.70 फीसदी, एफएमसीजी में 0.76 फीसदी, मेटल में 0.72 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.95 फीसदी, प्राइवेट बैंक में 0.79 फीसदी और रियल्टी में 1.53 फीसदी की गिरावट है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.69 फीसदी और फार्मा 0.75 फीसदी बढ़ा है।
5 दिन में 8.5 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 8.47 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। पिछले सप्ताह की शुरुआत के बाद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 5 फीसदी टूट चुका है। कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,785.62 अंक गिरा है। बाजार में तेज गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8,47,974.15 करोड़ रुपए घटकर 1,47,89,045 करोड़ रुपए रह गया।
Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-on-25-september-2018-tuesday-5961625-NOR.html?ref=ht
If you want more information regarding the Market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Normal Calls, Bullion Market Tips, Share Market Services, NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, Bullion Energy Tips, commodity market tip.
Call On TOLL-FREE Number: 9009010900
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111
SEBI Registered advisory firm provides Best Intraday Tips with sure accuracy
ReplyDelete