Intraday Free Tips: बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, निफ्टी 11400 के करीब, बैंकिंग शेयर टूटे

सेंसेक्स 63 अंकों की गिरावट 38,028 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 50 अंक टूटकर 11,465 के स्तर पर ओपन हुआ।
cadila share

नई दिल्ली।  Stock Market:  कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई है। रुपए में कमजोरी और ट्रेड वार की चिंता से सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूट गया है जबकि निफ्टी 11400 के नीचे फिसल गया है। बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है। वहीं हैवीवेट RIL, HDFC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, आईटीसी, एसबीआई, एचयूएल में बिकवाली से गिरावट और गहरी हो गई है। फिलहाल सेंसेक्स 1.08 फीसदी और निफ्टी 1.04 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।इससे पहले, सेंसेक्स 63 अंकों की गिरावट 38,028 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 50 अंक टूटकर 11,465 के स्तर पर ओपन हुआ।
बाजार में गिरावट की वजह

1. कमजोर ग्लोबल संकेत
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए। जिससे सोमवार को एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिली जिसका असर भारतीय बाजार पर हुआ।

2. ट्रेड वार का डर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज चाइनीज इम्पोर्ट पर 200 अरब डॉलर का टैरिफ लगाने की घोषणा कर सकते हैं। इससे ट्रेड वार बढ़ने का डर है।

3. रुपए में गिरावट बढ़ी
सोमवार को रुपया में गिरावट बढ़ गई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 के स्तर तक लुढ़क गया। रुपए में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है।

4. FPI की बिकवाली
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने सितंबर महीने में इक्विटी से 4,318 करोड़ रुपए और डेट मार्केट से 5,088 करोड़ रुपए की निकासी की। यानी सितंबर में अबतक कुल 9,406 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।

5. आर्थिक समीक्षा में बड़े पैकेज का ऐलान नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रुपए में गिरावट, क्रूड और चालू खाता घाटे को लेकर आर्थिक समीक्षा बैठक की थी। जिसके बाद कुछ बड़े ऐलान भी किए गए थे। लेकिन इससे बाजार की उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं, कोई बड़ा पैकेज नहीं लाया गया है। जिसका असर करेंसी और शेयर बाजार पर दिख रहा है। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57 फीसदी फिसला है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो में बढ़त है। हालांकि एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, मारुति, सन फार्मा गिरे हैं।

आईटी-रियल्टी में तेजी, बैंकिंग शेयर फिसले
निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 1.28 फीसदी गिरकर 26,816.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.83 फीसदी गिरा है। रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त है।

Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-17-september-2018-monday-5958208-NOR.html?ref=ht

If you want more information regarding the Market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Normal Calls, Bullion Market Tips, Share Market Services, NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, Bullion Energy Tips, commodity market tip.


Call On TOLL-FREE Number: 9009010900
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

3 comments:

  1. SEBI Registered advisory firm provides Best Intraday Tips with sure accuracy

    ReplyDelete
  2. Join Money Market Manthan Financial Services and find unlimited offers in all yearly and half yearly services. For more information click on link.
    Get Free Trials

    ReplyDelete
  3. Great article thanks for sharing this kind of information. We are providing Best Call Option and Put Option

    ReplyDelete